Sunday, September 18, 2011

मेक्सिकन बीटल

बीटल! जी हाँ, यह वही निरामिष कीड़ा है जो दुनिया भर में कांग्रेस घास की पत्तियां खाने के लिए मशहूर है। उसी कांग्रेस घास की जो कभी आज़ादी की सुखद: सांस लेने पीएल-480 स्कीम के तहत आयातित मैक्सिकन गेहूं के बीज के साथ भारत में आया था। गणतंत्र में घोडा हो या घास, सभी कों फलने-फूलने के समान अवसर होते है। इन्ही अवसरों का भरपूर लाभ उठाते हुए यह घास भी हिंदुस्तान में चारों ओर छा गया। बस्ती हों या बीहड़, उर्वरा हों या बंजर, सार्वजनिक पार्कों, आवासीय कालोनियों, बगीचों, सडक के किनारों, कच्चे रास्तों, नहर, नालियों व रेलवे पटरियों आदि के साथ-साथ लाखों हेक्टेयर भूमि पर कब्ज़ा जमा कर घोड़ों कों पटकनी देने में सफल हुआ है। अब अपने देश के तरक्की-पसंदों कों इस घास की अप्रत्याशित प्रगति कहाँ पसंद आनी थी? इसीलिए इसे नियंत्रित करने के चहुमुखी प्रयास हुए। एक से बढकर एक जहरीले खरपतवारनाशियों का सहारा लिया गया, इसे समूल नष्ट करने के लिए जनअभियान चलाये गये। पर सब बेकार और यह घास हमें यूँ ही ठोसे दिखाता रहा। हम भी कहाँ हार मानने वाले थे? इस घास पर अंकुश लगाने के लिए एक मेक्सिकन बीटल ढूंढ़ लाये। जीवों के नामकरण की द्विपदी प्रणाली में इसे Zygogramma bicolrata कहा जाता है। वैसे तो इस पर्णभक्षी भुंड की दुनिया में 100 के लगभग प्रजातियाँ पाई जाती हैं पर हम्में तो अपने यहाँ जींद के आस-पास केवल एक ही प्रजाति नजर आई हैं। कृषि विज्ञानं केंद्र, पिंडारा के वरिष्ठ विज्ञानिक एवं खरपतवार विशेषग डा.यशपाल मलिक के पास माचिस क़ी डिब्बी में भी इस जाईरोयी बीटल क़ी इसी प्रजाति को ही देखा है।

No comments:

Post a Comment