Thursday, February 16, 2012

निडाना में खेती-बाड़ी का पुश्तैनी धंधा स्वयं गाम जितना ही पुराना है। कुख्यात चालीसा(ई. सन. 1783), नब्बिया(ई सन 1833) एवं अनेक छोटे-बड़े(ई सन 1803, 1812, 1824, 1860-61, 1869-70, 1878, 1883-84) अकालों के थपेड़े खाते हुए इस राम भरोसे क़ी विविधतापूर्ण खेती को सन 1888 में नहरी सिंचाई के दर्शन हुए। इस साल ब्रिटिश हकुमत व् रियासत के मध्य 1875 में हुए एक समझोते के तहत पश्चिमी जमुना नहर क़ी हांसी ब्रांच से आठ रजबाहे निकाल कर सिंचाई के लिए जींद रियासत को सौंपे गये। इन राजबाहों में से तीन नम्बर के जरिये निडाना के खेतों में नहरी पानी से सिंचाई क़ी शुरुवात हुई। फिर भी सन 1899 व् 1938-39 के सालों में अकालों का सामना करते हुए भी इस मौसमी सिंचाई के बलबूते ही यहाँ के किसानों ने अपने कौशल और खुबात से जुलाना क़ी मंडी को चन्ने क़ी मंडी के रूप में ख्याति दिलाने में महती भूमिका निभाई| इस समय तक सावनी में ज्वार, बाजरा, ग्वार, कपास, सन, सन्नी, नील, मुंग, मोठ व् उड़द आदि फसले उगाने के साथ-साथ भूमि को साढ़ी रखने का भी प्रचलन था| इस मौसम में सामक, तख्डा, कुंदरा, चौलाई व् भांखड़ी, झोझरू आदि खरपतवार होते थे| साढ़ी में चन्ना, जौ, सरसों, मेथी, मसरी आदि फसलों के साथ थोड़ी बहुत गेहूं क़ी खेती भी होती थी| इस सीजन में प्याजी, बथुवा, पीली कंडाई, पसरमा कंडाई, बेल, चटरी, मटरी आदि खरपतवार होते थे| गावं की बणी में व् जोहड़ों पर पीपल, बड़, गुलर, नीम, कैंदु, कैर, केशु, कीकर, जांड-जांडी, शीशम, बेरी, ढ़ाक, हिंस, झाड़, आक, आदि रुख एवं बोझड़े आम दिखाई देते थे। स्वतंत्रता प्राप्ति पर पहली योजना में ही सिंचाई सुविधाओं का विस्तार चाबरी मायनर के रूप में होने पर इस गावं के किसानों ने गन्ना उत्पादन में भी अच्छा-खासा नाम कमाया। एक एकड़ में सौ-सौ मन गुड निकालने लायक गन्ना पैदा करना सामान्य बात थी। पुरे गर्मी के मौसम में कसौलों के साथ ईंख नुलाना, बड़ा होने पर खदालियों के साथ नुलाना व् थापियों के साथ थेपड़ना एक आम नजारा होता था निडाना के खेतों में। क्या गज़ब का तरीका था खरपतवार नियंत्रण व् आल-संरक्षण करके गन्ने क़ी खेती करने का। हरियाणा और हरित-क्रांति के स्वागत क़ी तैयारियों के तौर पर 1960-62 में इस गावं में भी चकबंदी/ मुरबाबंदी हुई। लाल डोरे से बाहर क़ी भूमि को 25-25 एकड़ के मुरबों में बांटा गया व् इसके तहत किसानों क़ी अनेकों जगह बिखरी पड़ी जमीन को एक या दो जगह ही इक्कठा किया गया। यही वो समय था जब खेत के खेत रुखों से ख़ाली हो गये और साडी क़ी लामनी करते वक़्त लोग छाँव को तरसने लगे थे। ख़ैर 1966 में हरियाणा अस्तित्व में आया और इसी के साथ सिंचाई सुविधाओं पर निर्भर एवं उन्नत बीजों, रासायनिक उर्वरकों व् जीवनाशियों पर आधारित हरित क्रांति आने क़ी आहट इस गावं में भी सुनाई देने लगी| 1968 में बैलों वाले हल क़ी जगह लेने ट्रेक्टर गावं में आया और 1970 में बाजरे के हाईब्रिड बीज व् गेहूं क़ी कल्याण सोना किस्म व् गन्ना क़ी 1148 किस्मों का प्रचलन हुआ| इन्ही के साथ फसलों को नाईट्रोज़न देने के लिए रासायनिक उर्वरकों क़ी शुरुवात हुई। सत्तर के दशक में ही धान व् गन्ने क़ी फसल में कीड़े काबू करने के लिए राख़ में मिलाकर DDT व् BHC का प्रयोग होने लगा| 1980 के आते-आते हरित क्रांति के इन उन्नत बीजों के साथ-साथ गेहूं क़ी फसल में मंडूसी नामक एक नया खरपतवार किसानों को ठोसे दिखाने लगा व् कपास क़ी फसल में एक तरफ अमेरिकन सुंडी किसानों को खिजाने लगी व् दूसरी तरफ सफेद-मक्खी व् तेले जैसे नामलेवा से कीट प्रमोसन पाकर मेज़र बन बैठे| गन्ने क़ी फसल में पायरिला व् अनेकों किस्म के छेदक कीड़े यहाँ के किसानों को आतंकित करने लगे। यही से गावं में मंडूसी नियन्त्रण के लिए isoproturon नामक खरपतवारनाशी के प्रयोग क़ी शुरुवात हुई व् कपास में कीड़े काबू करने के लिए कीटनाशकों का इस्तेमाल होना शुरू हुआ| 1982 में पहली बार गुलजारी ग्राम सेवक ने दो स्प्रे ढोलकी श्री दलीप सिंह व् रघबीर को कृषि विभाग क़ी तरफ से मुफ्त में ही उपलब्ध करवाई| इसके बाद तो गावं में रासायनिक उर्वरकों, खरपतवारनाशियों व् कीटनाशकों के खेती में इस्तेमाल क़ी बाढ़ सी आ गयी। निसंदेह नहरी व् नलकूपों से सिंचाई सुविधाओं में वृद्धि के साथ इस हरित क्रांति से दलहनी फसलों को छोड़कर अन्य फसलों क़ी पैदावार में अच्छी-खासी बढौतरी हुई। हरित क्रांति के इस दौर में कृषि औज़ारो का भी तेज़ी से विकास हुआ व् प्रचलन बढ़ा। गेहूं गहाने के लिए फल्सी क़ी जगह टोका, घुघु आये और अब कम्बाइन व् रिपर आ गये| भूमि जोतने के लिए हल क़ी जगह हैरो, कल्टीवेटर व् रोटावेटर आ गये। बिजाई के लिए पोरे क़ी जगह सीड ड्रिल ने ले ली| इस दौर में थापी चूले में अर खुदाली कबाडियों के यहाँ पहुच चुकी हैं। रथ, बैलड़ी, रेहड़ू, बैलगाड़ी निडाना गाव से रफूचक्कर हो चुके हैं। ईंख पीड़ने वाले कोहलू क़ी जगह अब सुगरमिल ने ले ली। चकबंदी, सिंचाई सुविधाओं के विस्तार व् हरित क्रांति के इस दौर में कृषि औजारों के विकास ने यहाँ के किसानों क़ी सोच व् सामाजिक संबंधों पर भी व्यापक असर डाला। संयुक्त परिवार टूट कर एकल हो गये। घर-घर बैठक हो गयी पर पर इनमे बैठने वाले कोई नही। जिसके परिणामस्वरूप अनौपचारिक सामाजिक शिक्षा गायब। सामुदायिक कार्यों में रूचि ख़त्म। खेती में ल्हास का प्रचलन बंद, जोहड़ खोदने व् नाली समारने का काम ख़त्म सा ही हो गया। बड़े किसानों द्वारा छोटे किसानों को बंटाई पर जमीन देने क़ी बजाय अब बड़े किसानों द्वारा छोटे किसानों क़ी जमीन बंटाई पर या मुराफे पर ली जाने लगी है। खेत मजदूरी के लिए अब उत्पाद का हिस्सा देने क़ी बजाय रुपये देने का प्रचलन हो गया। एकल परिवार के चलते खेती में मानसों क़ी कमी हुई जिस कारण मजदूरी और मशीनरी पर खर्च बढ़ा। सिंचाई का पानी, रासायनिक उर्वरक, कीटनाशक, फफुन्द्नाशक, खरपतवारनाशक, बीज, मोबाईल व् मोटरसाईकल हर किसान क़ी आवशयकता बन गये।
हरियाणा के अस्तित्व में आने के बाद अब तक निडाना क़ी आबादी में ढाई गुना वृद्धि हुई है जबकि दलहनी फसलों को छोड़कर अन्य फसलों क़ी पैदावार में पांच से पंद्रह गुना वृद्धि हुई है। इस दौर में हमें किसी कलमुहे अकाल का मुहं भी नही देखना पड़ा। फिर यह अतिरिक्त आमदनी गई कहाँ? इसका एक हिस्सा तो ब्याह-भात के खर्चों में, बच्चों क़ी फ़ीस में, मकान बनाने में, बिजली खर्च में, डाक्टर व् दवाओं के खर्च में तथा मोबाईल व् मोटरसाईकल का पेट भरने में चला जाता है जबकि इसका बड़ा हिस्सा कृषि में उत्पादन बढ़ाने के लिए ही खर्च हो जाता है। गावं में 2587 एकड़ में जुताई करने के लिए 1966 में एक भी ट्रेक्टर नही था आज 58 हैं। 1966 क़ी जीरो के मुकाबले आज 318 नलकूप हैं। 1966 में एक औंस भी रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग नही होता था। आज 10 हजार कट्टे यूरिया व् 4500 कट्टे डी.ए.पी.खाद के इस्तेमाल होते हैं। आज औसतन प्रति एकड़ 1500 रूपये के हिसाब से 38 लाख रुपये तो नाशी रसायनों पर भी खेती में खर्च हो जाते हैं। कीटनाशकों पर इतने खर्च के बावजूद भी कीड़े नियंत्रित नही हो पाए। 20 वीं सदी के अंत व् 21 वीं सदी क़ी शुरुवात में अमेरिकन सुंडी ने कपास के कीट नियंत्रण अखाड़े में व् भूरे फुदके ने धान
कीट नियंत्रण अखाड़े में किसानों क़ी कसुती कड़ लगाई। किसानों को फसल में कीटनाशकों के इस्तेमाल से कीट मरते भी नजर आते हैं और फसल में कीट बने भी रहते हैं। कीटों क़ी इस अंतहीन समस्या को किसानों क़ी सक्रीय भागेदारी से जड़मूल से समझने व् बेहतर कीट प्रबंधन के लिए सन 2008 कपास क़ी फसल में कृषि विभाग के सौजन्य से खेत पाठशाला क़ी शुरुवात हुई। इस पाठशाला में अहसास हुआ कि एक तो हमारे खेतों में कपास के पौधों क़ी संख्या बहुत कम है व् दुसरे हमें कीटों क़ी जानकारी भी बहुत कम है। इसीलिए पुख्ता कीट प्रबंधन के लिए कीटों क़ी जानकारी जुटाने के लिए 2009 में किसानों द्वारा अपने खर्चे पर "अपना खेत-अपनी पाठशाला" का आयोजन किया गया। जून से अक्तूबर तक हर मंगलवार को लगाई गई इस पाठशाला में कपास में पाए गये दो दर्जन शाकाहारी कीटों व् चार दर्जन मांसाहारी कीटों क़ी पहचान क़ी गई व् जानकारी जुटाई गई। इसी पाठशाला के दौरान एक नई जानकारी मिली कि जिंक-यूरिया-डी.ए.पी.का 5.5% के घोल का स्प्रे करने से कपास क़ी फसल में पोषण के अलावा छोटे-छोटे कीड़े भी मरते हैं। इस साल एक दर्ज़न किसानों ने बिना किसी कीटनाशक का इस्तेमाल किये कपास का सफल उत्पादन किया। इसी साल इस पाठशाला के किसानों श्री रणबीर मालिक व् मनबीर रेड्हू ने कम्प्यूटर सीख कर ब्लॉग लिखने शुरू किये। कीट साक्षरता केंद्र, निडाना, प्रभात कीट पाठशाला, कृषि चौपाल, निडाना गाम का गोरा व् नौगामा
इसी के साथ-साथ यहाँ कपास क़ी फसल में देखे गये शाकाहारी व् मांसाहारी कीड़ों के फोटो व् विडिओ नेट पर लोड किये गये।
कोई माने या न माने पर सच्चाई है कि आज निडाना में भी घरों में महिलाओं क़ी चलने लगी। इस को ध्यान रखते हुए 2010 में कपास क़ी फसल में ही जून से लेकर अक्तूबर तक हर मंगलवार को महिला खेत पाठशाला का आयोजन कृषि विभाग के सौजन्य एवं मार्ग दर्शन में आयोजित क़ी गई। इस पाठशाला में भाग लेने वाली तीस महिलाओं में से केवल छ: महिला ही पढ़ी-लिखी थी। पाठशाला क़ी कार्यवाही को तीन जून से ही "महिला खेत पाठशाला" नामक ब्लॉग पर लिखा जाने लगा। मिनी व् सुदेश ने सह्लेखिकाओं क़ी जिम्मेवारी संभाली। इस पाठशाला क़ी कारवाहियों को प्रिंट एवं डिजिटल मिडिया(एक, दो, तीन) में अच्छी कवरेज मिली। हरियाणा के अन्य जिलों व पंजाब से किसानों के अलावा मिडिया कर्मियों, कृषि अधिकारीयों, विज्ञानिकों व प्रोफेसरों ने भी इस महिला खेत पाठशाला के परिदर्शन किये एवं महिलाओं के साथ विस्तार से विचार-विमर्श किया। 25 दिसम्बर,2010 को गाव में कृषि विभाग द्वारा आयोजित खेत दिवस के अवसर पर महिलाओं ने अपनी कीटों के बारे में हासिल इस जानकारी को
फ्लेक्स बोर्डों व गीतों क़ी सहायता से गाम व गुहाँडों के हजारों किसानों, कृषि अधिकारीयों व वैज्ञानिकों के सामने रखा। 2011 क़ी साल इन महिलाओं में से छ: महिलाओं ने मास्टर ट्रेनरों के रूप में डैफोडिल पब्लिक स्कूल के छात्रों को "परिवेश पाठशाला" चला क़र कीटों के बारे में जानकारी दी।
निडाना क़ी इन खेत पाठशालाओं के जरिये, यहाँ के किसान अब तक अकेले कपास क़ी फसल में ही 107 किस्म के कीट देख एवं पहचान चुके हैं। इनमे से 80 किस्म के कीड़े तो मांसाहारी व 27 किस्म के शाकाहारी पाए गये। इन शाकाहारी कीड़ों में से केवल 3-4 ही कभी कभार फसल में हानि पहुचाने के स्तर पर पहुँचते हैं। इन कीटों में से 43 कीटों क़ी पहचान क़ी पुष्टि भी हो चुकी है। निडाना गावं के छ: दर्ज़न से अधिक किसान शाकाहारी कीड़ों को काबू करने में मांसाहारी कीड़ों क़ी अचूक भूमिका को स्वीकार करके व अच्छी तरह से आजमा कर अब बगैर कीटनाशकों के ही विषमुक्त खेती करने लगे हैं।